आज के इस आर्टिकल में आप जानेगे की आयुष्मान कार्ड बनाते समय Fatching Biometric information please wait की समस्या के समाधान के बारे में जानेगे |
दोस्तों जब भी आप CSC से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी की Details डालकर खोजते है उसके बाद आप Collect KYC पर क्लिक करके लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर डालने के स्थान बंद रहता है और वहां पर लिख कर आता है Fatching Biometric information please wait आप कितना भी wait कर लो इस समस्या का समाधान होने वाला नहीं है तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल या विडियो को पूरा पढ़े/देखे |
आपको ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करके अपनी CSC ID से लॉग इन कर लेना है उसके बाद आपको लाभार्थी को सर्च करना है सर्च करने के बाद जिसका आप कार्ड बनाना चाहते उसके नाम के आगे Collect KYC पर क्लिक करके लाभार्थी का मोबाइल नंबर डालना है अगर लाभार्थी मुखिया है तो Self सलेक्ट करना है यदि परिवार का कोई सदस्य है तो Family सलेक्ट करके Proceed करना है उसके बाद आधार नंबर डालते है जब आप इस स्टेप पर आते है तो आधार नंबर का आप्सन ब्लाक होता है और वह पर लिखा होता है Fatching Biometric information please wait यहाँ पर आप कितना भी Wait कर लो ये Problem Solve होने वाली नहीं तो इस Problem को Solve करने के लिए Step-2 को ध्यान पूर्वक पढ़े |
Step-2
आपको अपने ब्राउजर की सेटिंग पर जाना है chrome://settings यहाँ पर Setting को हटाकर chrome://flags/ लिख कर इंटर बटन को प्रेस करना है उसके बाद आपको Search वाले कालम में Localhost लिख कर इंटर प्रेस करना है आपके सामने कुछ इस तरह कर Show होगा आपको इसे Enable कर देना है
इसे Enable करके आपको Relaunch कर देना है उसके बाद आपका Browser Automatic Relaunch हो जायेगा | उसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड बनाते समय कोई भी समस्या नहीं होगी | अगर आपको कोई भी समस्या होती है तो निचे Comment में पूछ सकते है |
0 Comments