1.Photopea.com यह वेबसाइट काफी कमाल की है जिसमे आप बिना फोटोशॉप को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इंस्टाल किये फोटोशॉप के सभी Tools और Future का Use कर सकते है इसमें आप अपने फोटो को बहुत ही आसानी से Edit कर सकते है (यह मेरी पसंदीदा वेबसाइट है )
2.Remove.bg यह वेबसाइट फोटोशॉप या फोटो को editing के सॉफ्टवेयर को Use करने वालो के लिए बहुत ही Usefull है वो इस वेबसाइट से अपने फोटो का Background Change कर सकते है वो भी एक क्लिक में यह वेबसाइट बहुत कमाल की आप भी इसका प्रयोग करके अपना बहुत सारा समय बचा सकते है
3.Fast.com इस वेबसाइट पर जाकर आप इन्टरनेट की स्पीड का पता लगा सकते है कि आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इन्टरनेट कितने Mbps की स्पीड दे रहा है
4.Ilovepdf.com इस वेबसाइट में आप अलग अलग PDF को एक साथ जोड़ सकते है JPG फोटो को PDF File में बदल सकते है PDF File को JPG में बदल सकते है PDF File को Edit कर सकते है और सभी तरह की फोटो या File को Compress कर सकते है Click Here
0 Comments